बच्चों के लिए टीके की मंजूरी
टोक्यो। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को पांच से 11 साल उम्र तक के बच्चों को फाइजर की वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी।
मंत्रालय ने कहा इस पांच से 11 वर्ष के 80 लाख पात्र बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत इस साल मार्च में होगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद अब जापान में इस उम्र वर्ग के बच्चों के लिए टीके उपलब्ध होंगे।
इस वैक्सीन को अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी ने जर्मनी की दवा निर्माता कंपनी बायोएनटेक एसई के साथ मिलकर बनाया है। मौजूदा समय में जापान में यह टीका 12 साल से ऊपर के बच्चों को दिया जा रहा है।
टीकाकरण को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी संभाल रही प्रभारी मंत्री नोरिको होरियुची ने मीडिया से कहा, "हम टीके की सुरक्षा को सावधानीपूर्वक समझाना चाहते हैं और इस टीके को लगवाने वालों जल्द से जल्द टीकाकरण शुरू करना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "जब कुछ बच्चे कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित होते हैं, तो टीकाकरण का विकल्प होना एक बड़ी बात है।"