UPSC 2021 का रिजल्ट घोषित- श्रुति शर्मा बनी टॉपर-3 स्थान महिलाओं के नाम
प्रयागराज। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई अंतिम नतीजों की सूची में श्रुति शर्मा को पहली रैंक हासिल हुई है। नतीजों में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर की मूल रूप से रहने वाली है और राजधानी दिल्ली में रहकर उन्होंने इतिहास की पढ़ाई की है। द्वितीय स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर दामिनी सिंगला को स्थान मिला है। टॉपर रहे कुल 10 अभ्यर्थियों में चार लड़कियां अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है।
सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की है, इनमें 180 आईएएस, 35 आइएफएस और 200 आईपीएस के लिए उत्तीर्ण हुए हैं।
सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले इन अभ्यर्थियों का चयन यूपीएससी की ओर से आयोजित तीन राउंड के प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।