शादी में पटाखे चलाने पर बवाल- चले लाठी डंडे और पत्थर- दूल्हा दुल्हन...

शादी में पटाखे चलाने पर बवाल- चले लाठी डंडे और पत्थर- दूल्हा दुल्हन...
  • whatsapp
  • Telegram

रेवाड़ी। शादी समारोह स्थल के बाहर धड़ाधड़ चलाए जा रहे पटाखों को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। हंगामा होने के बाद एक तरफ से लाठी डंडे तो दूसरे पक्ष की तरफ से पत्थर बरसाए गए। लाठी डंडे और पत्थर बरसाने से शादी समारोह स्थल और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। इस बवाल में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा दुल्हन ने बवाल से बचने के लिए एक कमरे में कैद होकर अपनी जान बचाई है।

शनिवार को मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि शहर के कौनसी वास रोड पर स्थित किसान वाटिका के भीतर शुक्रवार की देर रात शादी समारोह चल रहा था। शादी में शामिल होने के लिए आए लोग जहां 56 भोग कर रहा था रसास्वादन करते हुए दूल्हा दुल्हन को उनके वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दे रहे थे। वहीं कुछ लोग समारोह स्थल के बाहर शादी की खुशी में पटाखे फोड़ रहे थे।

समारोह स्थल के ठीक सामने सैनी जूस कॉर्नर एंड कन्फेक्शनरी खुली हुई थी, जिसके मालिक ने थोड़ी दूर हटकर पटाखे फोड़ रहे लोगों से आतिशबाजी चलाने की बात कह दी। इसी बात को लेकर पटाखे फोड़ रहे लोगों का दुकान दार से विवाद हो गया और उन्होंने दुकानदार मुन्नीलाल एवं उसके चाचा हम पर पत्थर बरसा दिए। जिससे दोनों को काफी चोटें आई। समारोह स्थल के पास सरस्वती विहार के रहने वाले मुन्नीलाल और उसके चाचा हुकुम के जैसे ही घायल होने की जानकारी मिली, वैसे ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने समारोह स्थल के भीतर घुसकर कुछ लोगों के ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। एक तरफ से पथराव करने और दूसरी तरफ से लाठी डंडे चलाने को लेकर समारोह स्थल में भगदड़ मच गई। इस दौरान दूल्हा दुल्हन एक कमरे के भीतर कैद हो गए और खुद को हमलावरों के डर से भीतर ही बंद कर लिया। हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। मॉडल टाउन एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया है कि पटाखे चलाने को लेकर विवाद हुआ था, फायरिंग जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि झगड़े में कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।



Next Story
epmty
epmty
Top