यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला-OMR शीट पर होगी कक्षा 9 की परीक्षा

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला-OMR शीट पर होगी कक्षा 9 की परीक्षा

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए कक्षा नौ के छात्र छात्राओं की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने का निर्णय लिया है। बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा के 70 अंकों के प्रश्न पत्र को भागों में विभाजित करते हुए प्रश्नपत्र के तकरीबन 30 अंक बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ऊपर दिए जाएंगे। जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। जबकि 70 नंबर के प्रश्नपत्र का दूसरा भाग वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित होगा, जिसके उत्तर पहले से चली आ रही व्यवस्थाओं के अनुसार पारंपरिक तौर पर उत्तर पुस्तिकाओं के माध्यम से दिए जाएंगे। इन प्रश्नपत्रों में उच्चतर चिंतन कौशल से संबंधित सवाल भी छात्र छात्राओं से पूछे जाएंगे। यूपी बोर्ड की ओर से लाई गई यह नई व्यवस्था मौजूदा 2021 22 के सत्र से ही लागू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नौवीं के छात्र छात्राओं की ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। ओएमआर शीट पर 30 अंकों की परीक्षा कराने का फैसला लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले उन्हें तैयार करने की पहल आरंभ कर दी है। बोर्ड की ओर से यह अभिनव प्रयोग उत्तर प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है। ओएमआर सीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देते हुए ना सिर्फ विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा देने का पूर्वाभ्यास करेंगे बल्कि स्वयं को भविष्य में होने वाली बड़ी से बड़ी परीक्षाओं के लिए भी खुद को तैयार करेंगे।





Next Story
epmty
epmty
Top