अनोखा कन्यादान- सपा नेता ने दिखाया सरकार को आईना- मत करो जनता पर जुल्म

अनोखा कन्यादान- सपा नेता ने दिखाया सरकार को आईना- मत करो जनता पर जुल्म

मेरठ। जब भी किसी शादी में जाते हैं, तो कन्यादान करते हैं। कन्यादान में सभी अपनी हैसियत के अनुसार जो बन सके, देते हैं। लेकिन सपा नेता ने अनोखा कन्यादान करके सरकार को आईना दिखाने का कार्य किया है। सपा नेता ने जिस प्रकार से विरोध दर्ज किया है, वह एक मिसाल बन गया है कि आम आदमी पर और जुल्म मत करो।

मामला हस्तिनापुर विधानसभा का है। अलीपुर मोरना में बाबूराम की बिटिया सुनीता की शादी थी। इस शादी में सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने भी शिरकत की। बिटिया को आशीर्वाद देने के बाद सपा नेता ने जो किया, वह विवाह समारोह में मौजूद लोगों के साथ-साथ मीडिया की भी सुर्खियां बन गया। उन्होंने कन्यादान के रूप में दो लीटर पेट्रोल देकर बढ़ती पेट्रोल कीमतों का विरोध दर्ज कराया। किशोर वाल्मीकि ने बताया कि सरकार लगातार पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाती जा रही है, जिससे पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है। गरीब मजदूर वर्ग इसे पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। एलपीजी के दाम में बेहताशा वृद्धि करना व सब्सिडी न देना केन्द्र सरकार की नीयत पर सवालिया निशान उठाती है। उन्होंने सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि सरकार जनता पर और जुल्म न करें। जनता वैसे ही परेशान है, जनता पर इस तरह से बोझ न बढ़ाया जाये। इस मौके पर सपा नेता अमोद भडाना, संदीप जाटव, मनोज बंसल, बलराम लौहरे आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top