इलाके को लेकर किन्नरों के दो गुट भिड़े-पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास
लखनऊ। राजधानी के भीतर इलाके को लेकर किन्नरों के दो गुट आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान आरोप लगाया गया है कि एक पक्ष की ओर से उसकी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हंगामा करने वाले दोनों ही गुट मौके से भाग निकले।
बृहस्पतिवार को किन्नर सोनी ने बताया कि वह दोपहर को अपने गुरू के साथ इलाके में भ्रमण पर निकले थे। इसी बीच पप्पू किन्नर ने अपने साथियों संग मिलकर उनके ऊपर हमला बोल दिया। जब वह जान बचाकर अपनी कार में बैठे तो आरोपियों की ओर से पेट्रोल छिड़ककर उनकी कार में आग लगाने की कोशिश की गई।
किन्नरों के दो गुटों के आपस में सरेआम भिडने से भगदड सी मच गई। उनकी चीख-पुकार को सुनकर मौके पर लोगों के जुटने पर हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। इस घटना के बाद उसके गुरु की तबीयत बिगड़ गई। आरोपी किन्नर पप्पू एवं उसके साथियों के खिलाफ थाने पर शिकायत की गई है। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया है कि बधाई मांगने के एरिया को लेकर सोनम एवं पप्पू किन्नर के बीच विवाद होने की बात सामने आई है।