टवीटर की हरकत जारी-आरएसएस प्रमुख के अकाउंट से हटाया ब्लू टिक
नई दिल्ली। सोशल मीडिया एप्स टवीटर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उपराष्ट्रपति के पर्सनल अकाउंट से ब्लू टिक हटाने और हंगामा मचने पर फिर उसे बहाल करने के बाद अब ट्विटर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट से ब्लू टिक हटाते हुए उसे अनवेरीफाइड कर दिया है।
दरअसल पिछले कुछ समय से नये आईटी कानूनों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स टि्वटर और केंद्र सरकार के बीच विवाद चला हुआ है। जिसके चलते शनिवार को ट्विटर ने सबसे पहले भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से वेरीफाइड ब्लू टिक हटा दिया। जिससे बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर अपनी करारी आलोचना होती हुई देखकर टवीटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट को दोबारा से ब्लू टिक देते हुए वेरीफाई कर दिया हैं। अब ट्विटर द्वारा आरएसएस प्रमुख के ट्विटर हैंडल से ब्लूटिक हटाए जाने पर हंगामा मचने के पूरे आसार नजर दिखाई दे रहे हैं। यदि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर गौर किया जाए तो यह अकाउंट वर्ष 2019 में बना हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी इस अकाउंट पर एक भी ट्वीट नहीं दिख रहा है।