TV चैनल ने पूर्व मंत्री को बता दिया तालिबानी आतंकवादी का बेटा
मेरठ। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे जल्द से जल्द खबर चलाने की गला काट स्पर्धा में शामिल हुए 1 न्यूज़ चैनल ने अपनी खबर में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री का फोटो तालिबानी आतंकवादी का बेटा लगाकर फ़्लैश कर दी। खबर चलते ही महानगर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। महानगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने भारी भीड के साथ मेडिकल थाना पहुंचकर न्यूज़ चैनल के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है।
दरअसल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के भीतर इस समय गला काट स्पर्धा चल रही है। प्रत्येक खबरिया चैनल की कोशिश इस बात की रहती है कि उसकी खबर अन्य चैनलों से पहले टीवी के परदे पर चलें, जिससे उसकी टीआरपी में बढोतरी हो सके। आरोप है कि इसी कोशिश के तहत रिपब्लिक भारत अर्थात आर भारत के रूप में टीवी पर खबरें दिखाने वाले चैनल ने एक डिबेट के दौरान यूएस के हथियार-तालिबानी बर्बरता-तालिबान के क्रूर चेहरे में मुल्ला उमर का बेटा है मुल्ला मौहम्मद याकूब नाम के शीर्षक की फोटो टीवी के परदे पर दिखाई। आरोप है कि पर्दे पर दिखाई गई इस फोटो में मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मौहम्मद याकूब की तस्वीर के स्थान पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की तस्वीर लगाकर चैनल ने टीवी पर चला दी। महानगर के लोगों ने जब यह खबर देखी तो वह बुरी तरह से सन्न रह गए। इस मामले की जानकारी जब पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी तक पहुंची तो उन्होंने इस पर गहरा रोष जताया। बाद में महानगर के शास्त्री नगर स्थित चाणक्यपुरी में रहने वाले विक्रांत त्यागी की अगुवाई में इकट्ठा हुए अनेक लोग जुलूस की शक्ल में मेडिकल थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर को तहरीर देकर बताया कि संबंधित चैनल ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को तालिबान के बड़े आतंकवादी का पुत्र बताते उनके फोटो को टीवी चैनल के पर्दे पर प्रकाशित कर ऐसा अपमानजनक कृत्य किया है जिससे पूर्व मंत्री की पद और प्रतिष्ठा तथा उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। तहरीर में न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एडिटर इन चीफ तथा एग्जीक्यूटिव एडिटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। बाद में लोगों की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और आईजी तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इस बाबत प्रार्थना पत्र भेजे गए हैं। प्रदर्शन कर तहरीर देने वालों में विक्रांत त्यागी के अलावा डॉ सुभाष प्रधान, डॉ राजवीर सिंह, हाजी फारुख राणा, परवेज गोलू, अमित प्रधान, मोहम्मद खालिद, हेमंत प्रधान, रविंदर शेरगढ़ी, राजेंद्र राही, प्रमोद, आर्यन, रवि गौतम एवं मोहित गुर्जर आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।