वृक्ष वसुंधरा का गहना- वेबिनार में वक्ताओं ने रखे विचार

वृक्ष वसुंधरा का गहना- वेबिनार में वक्ताओं ने रखे विचार

मुरादाबाद। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष वसुंधरा का गहना हैं। वनों को बचाने के लिए सभी को योगदान करना होगा।

विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन विभाग व प्रकृति सेवा समिति मुरादाबाद द्वारा विशेष वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैया पटेल प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विभाग मुरादाबाद ने प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएस रावत क्षेत्र वनाधिकारी ने प्रतिभाग किया। वेबिनार का संचालन संयुक्त रूप से संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह पाल व मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने किया।



डीएफओ कन्हैया पटेल, वन क्षेत्राधिकारी एसएस रावत, प्रकृति सेवा समिति के विधि सलाहकार एडवोकेट रमेश आर्य, डाॅ. महिमा गुप्ता उपाध्यक्ष, यशपाल सिंह, हवे फुरकान ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि वनों के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए किस प्रकार से योगदान किया जा सकता है। इस दौरान पेड़ों के लगातार कटान पर भी चिंता जाहिर की गई। वक्ताओं ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण किया जाये, तभी वसुंधरा हरी-भरी होेगी और प्रदूषण जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी। प्रकृति सेवा समिति की अध्यक्ष रविता पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।














Next Story
epmty
epmty
Top