पर्यटक ने किया पेशाब- हिंदूवादी शुद्ध करने को गंगाजल एवं गाय का गोबर..

पर्यटक ने किया पेशाब- हिंदूवादी शुद्ध करने को गंगाजल एवं गाय का गोबर..

आगरा। ताजमहल के भीतर पहुंचे पर्यटक द्वारा पेशाब किए जाने से आहत हुआ हिंदूवादी पेशाब की गई जगह को शुद्ध करने के लिए गंगाजल और गाय का गोबर लेकर पहुंचा। लेकिन ताजमहल पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे भीतर नहीं घुसने दिया, इसे लेकर काफी देर तक जद्दोजहद होती रही।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे ताज नगरी आगरा के ताजमहल का होना बताया जा रहा है। शनिवार का होना बताए जा रहे इस वीडियो में ताजमहल को देखने के लिए पहुंचा पर्यटक परिसर के भीतर पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ तो लोग पेशाब करने के मामले को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।


रविवार को एक हिंदूवादी नेता अपने हाथ में गंगाजल और गाय का गोबर लेकर ताजमहल के गेट पर पहुंच गया। पश्चिमी गेट से भीतर जा रहे हिंदूवादी नेता को गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया।

इस पर वह वहीं बैठकर प्रदर्शन करने लगा और कहा कि ताजमहल को हम लोग तेजो महादेवालय मानते हैं। पर्यटक ने यहां पर पेशाब किया है जिससे वह जगह पवित्र हो गई है। उस स्थान को गाय के गोबर से लिपिक हम शुद्ध करने के वह अंदर जाने की परमिशन मांगता रहा। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे भीतर नहीं जाने दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top