आग से बुरी तरह दहका टायर गोदाम- सांस लेने में परेशानी- इलाका कराया खाली
जमशेदपुर। टायरों के गोदाम के भीतर आग लग जाने से तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी में आसमान में चौतरफा धुआं ही धुआं फैल गया। धुएं के गुब्बार ने आसपास के इलाके को अपने आगोश में ले लिया है। धुएं की वजह से अब लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है। आसपास के इलाके को पुलिस और फायर कर्मियों ने एहतियात के तौर पर खाली करा लिया है।
जमशेदपुर के मानगो इलाके में उलीडीह थाना क्षेत्र की हिलव्यू कॉलोनी में स्थित टायरों के गोदाम में किन्ही कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, टाटा स्टील, और टाटा मोटर्स की कई आग बुझाने वाली गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। रविवार की दोपहर टायरो के गोदाम के भीतर आग लगने से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त विजया यादव भी मौके पर पहुंची है। आग को बुझाने की लगातार कोशिश की जा रही है। लेकिन रात्रि के समय लगी आग के ऊपर रविवार की दोपहर बाद तक भी काबू नहीं पाया जा सकता है।
आग के हालात ऐसे हो चले हैं कि वह लगातार विकराल रूप धारण करती हुई जा रही है, जबकि मौके पर 45 दमकल आग बुझाने के काम में लगी हुई है। इसके बावजूद आग काबू में आने का नाम नहीं ले रही है। आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और आसपास के लोग अपने घर और दुकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं।
आग लगने की वजह से अब लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। हालात इस कदर विकराल हो चुके हैं कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें और धुएं के गुब्बार को देखा जा सकता है।