Tiktok के विकल्प के तौर पर Youtube लॉन्च करने जा रहा 'Shorts App'

Tiktok के विकल्प के तौर पर Youtube लॉन्च करने जा रहा Shorts App

नई दिल्ली। भारत में शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए बेहद पॉपुलर रहा चीनी एप टिकटॉक के प्रतिबंधित होने के बाद अब यूट्यूब और फेसबुक भी जल्द ही उसका विकल्प लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यूट्यूब, टिकटॉक के विकल्प के तौर पर 'शॉर्ट्स' नाम का ऐप लॉन्च करने जा रहा है। यूट्यूब के इस नए एप के जरिए लोग शॉर्ट वीडियो बनाकर टिकटॉक की तरह ही अपलोड कर सकते हैं। 'शॉर्ट्स' में यूट्यूब के लाइसेंस वाले गानों पर वीडियो बनाए जा सकेंगे। 'द इन्फॉरमेशन' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक में जिस तरह ऑडियो और संगीत के चुनाव का विकल्प होता है, उसी तरह यूट्यूब 'शॉर्ट्स' में सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसके ऑडियो और संगीत को लेकर कोई कॉपीराइट का मामला नहीं आएगा। क्योंकि ऐप की लिस्ट में केवल लाइसेंस वाला ही म्यूजिक होगा। आपको बता दें कि इस खबर की पुष्टि ट्विटर पर भी आधिकारिक तौर पर कर दी गई है।

गौरतलब है कि यूट्यूब ने ये प्रयोग पहली बार नहीं किए हैं। उसने इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा फीचर यूट्यूब स्टोरी की तरह शुरू किया, जिसे हर महीने करीब दो करोड़ लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी तरह अब फेसबुक भी टिकटॉक जैसा ही अपना एक वर्जन 'लासो' ला रहा है, जिसकी वह फिलहाल ब्राजील के बाजारों में गुपचुप टेस्टिंग कर रहा है। फेसबुक 'लासो' की टेस्टिंग पूरी करने के बाद जल्द ही इस एप को मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top