बाघिन टी-99 ने दिया तीन श्रावकों को जन्म

बाघिन टी-99 ने दिया तीन श्रावकों को जन्म

भरतपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-99 ने तीन शावकों को जन्म दिया है।

बाघिन अपने तीन शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में केप्चर हुई है। बाघिन रणथंभौर के जोन नम्बर दस के हलौंदा वन क्षेत्र में तीन शावकों के साथ फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। इससे वन्यजीव प्रेमी खुश हैं। वन विभाग की टीम बाघिन एवं उसके शावकों की मॉनिटरिंग में लगी है।

रणथंभौर नेशनल पार्क से 25 दिसम्बर को खुशखबरी आई थी कि बाघिन टी-99 ने एक शावक को जन्म दिया है। बाघिन की तस्वीरें जोन दस के हलोंदा क्षेत्र में एक नन्हें शावक के साथ ट्रैप कैमरे में कैद हुई थीं। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन दस में बाघिन ने हलौंदा वन क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है। अब एक माह 19 दिन बाद सोमवार को तीन शावकों के साथ ट्रैप कैमरे में कैद हुई है।

हाल ही बाघिन टी-99 ने जोन नम्बर दस में एक ऊंट का शिकार किया था। बाघिन अपने शावकों के साथ शिकार का लुत्फ उठाती हुई दिखाई दी थी। इसका वीडियो भी सामने आया था लेकिन विडियो में बाघिन के दो शावक दिखाई दिए थे। इसके बाद अब बाघिन अपने तीनों शावकों के साथ नजर आई है। बाघिन टी-99 बाघिन टी-60 की बेटी है।

Next Story
epmty
epmty
Top