ट्वीटर पर कसा शिकंजाः आपत्तिजनक अकाउंट सस्पेंड

ट्वीटर पर कसा शिकंजाः आपत्तिजनक अकाउंट सस्पेंड

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन की आड़ में बाहरी ताकतों द्वारा चलाये जा रहे इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगेंडा को सरकार ने सख्ती से लिया है। सरकार की सख्ती का असर यह हुआ है कि सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर ने आपत्तिजनक ट्वीटर अकाउंट को ब्लाॅक करना शुरू कर दिया है। अभी तक 709 एकाउंट्स को निष्क्रिय कर दिया गया है। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।

कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन को चलते हुए दो माह से अधिक का समय हो गया है। किसान आंदोलन भारत का आतंरिक मामला है। लोकतांत्रिक देश होने के कारण भारत में सभी को अपनी बात का हक है। लेकिन कोई दूसरा इसमें हस्तक्षेप करे, यह बर्दाश्त के बाहर की बात है। विगत दिनों किसान आंदोलन की आड़ में बाहरी ताकतों द्वारा सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगेंडा चलाया गया था। इस मामले को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया और आवश्यक कदम भी उठाये। इसी के तहत भारत सरकार ने ट्वीटर कंपनी को नोटिस जारी किया था।

इस मामले में ट्वीटर की ओर से बयान भी जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दे रही है। आईटी एक्ट की धारा 69ए के तहत सरकार की ओर से भेजी गई लिस्ट में बताये गये ट्वीटर अकाउंट पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक लगभग 709 अकाउंट्स को ट्वीटर द्वारा निष्क्रिय किया जा चुका है। ट्वीटर ने यह कार्रवाई भारत सरकार के सख्त रूख के चलते कंपनी के उच्चाधिकारियों की संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए किये हैं। वहीं उस पर वित्तीय पैनल्टी भी लगायी जा सकती थी, जिससे बचने के लिए ट्वीटर कार्रवाई कर रहा है। ट्वीटर ने कहा कि आपत्तिजनक कंटेंट वाले हैशटेग की विजिटिबिलिटी भी घटा दी गई है। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद भारत में नियमों को लागू कराने के लिए जो कदम उठाये जा रहे हैं, उनके बारे में भी रेगुलर अपडेट दी जा रही है। इसके साथ ही फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को प्रोटेक्ट करते हुए न्यूज मीडिया, पत्रकार, एक्टिविस्ट और पॉलिटिशियन से जुड़े किसी भी अकाउंट पर एक्शन नहीं लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top