स्टंट करके खडदू काट रहे युवाओं कि ऐसे ली खबर- स्पोर्ट्स बाइक एवं कार..
लखनऊ। सड़क चलते लोगों के ऊपर अपनी धाक जमाने एवं REELS बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लाइक एवं कमेंट बटोरने वाले स्टंट बाजों की खबर लेते हुए पुलिस ने पांच स्पोर्ट्स बाइक एवं एक कार को अपने कब्जे में लेते हुए इन्हें सीज कर दिया है।
दरअसल राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास गोमती नगर विस्तार इलाके में युवाओं द्वारा स्पोर्ट्स बाइक एवं कार के माध्यम से स्टंट के जलवे दिखाते हुए जमकर खड्डू काटा जा रहा था।
पुलिस को जैसे ही स्टंट बाजों के कारनामों एवं हुड़दंग की जानकारी मिली, वैसे ही SHO सुधीर कुमार अवस्थी अपने लाव लश्कर को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी करते हुए सड़क पर स्टंट करते हुए हुड़दंग काट रहे युवाओं की धर पकड़ करनी शुरू कर दी।
REEL के लिए अपने स्टंट के जलवे दिखा रहे युवाओं में पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई और वह पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में लग गए। लेकिन पहले से ही सजग पुलिस ने घेराबंदी करते हुए स्टंट में इस्तेमाल की जा रही पांच स्पोर्ट्स बाइक एवं एक कार को अपने कब्जे में लेते हुए उन्हें सीज कर दिया है।
पुलिस की इस कार्यवाही को देखकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्टंट के जलवे देख रही भीड़ को समझा-बुझाकर मौके से इधर-उधर किया। उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में रात के समय सड़के स्टंट बाज युवाओं के कब्जे में पहुंच जाती है, जिसके चलते घरवालों को घूमकर आने की बात कह कर निकले युवा राजधानी की सड़कों पर पहुंच कर अपने स्टंट के जलवे दिखाने लगते हैं।