THAR पर मिट्टी चढ़ाकर लोगों की आंख में धूल झोंकने वाले की ऐसे ली खबर
मेरठ। फेमस होने के लिए खेत में थार को खड़ी करके उसके ऊपर मिट्टी चढ़ाने के बाद सड़क पर उसे दौड़ाते हुए पब्लिक की आंखों में धूल झोंकने वाले हुड़दंगी की पुलिस ने पहचान कर ली है। यूटयूबर निकले युवक के ऊपर 24000 रुपए का चालान किया गया है, अब उसकी गाड़ी सीज करने की तैयारी की जा रही है।
मेट्रो सिटी मेरठ में थार गाड़ी पर मिट्टी चढ़ाने के बाद स्टंट करते हुए गाड़ी को सड़क पर दौड़ा कर पब्लिक की आंखों में मिट्टी झोंककर उन्हें अंधेर करने का इंतजाम करने वाले युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है।
स्टंट करने वाला युवक यूट्यूब निकला है जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह के खौफनाक आईडिये अपने दिमाग में लाकर वीडियो बनाकर जारी करता है।
पुलिस ने पता लगाने के बाद युवक की गाड़ी का 24000 का चालान कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि आज शनिवार को मिट्टी उड़ाकर पब्लिक की आंखों में धूल झोंकने वाली गाड़ी भी सीज कर दी जाएगी। उसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो सामने आने पर की गई जांच में पता चला है कि जीशान नामक युवक के नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है और वह मुंडाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है।