सीट बेल्ट को लेकर आए नए नियम पर यह अभिनेत्री हुई लाल पीली

सीट बेल्ट को लेकर आए नए नियम पर यह अभिनेत्री हुई लाल पीली

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से कार में सवार सभी लोगों के लिए सीट बैल्ट पहनना अनिवार्य किए जाने के नियम को लेकर फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने इस नियम को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि सरकार को नियम कानून बनाने के बजाय सड़कों के रखरखाव पर ध्यान देना चाहिए। जहां रोजाना होने वाली दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है।

बुधवार को फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट को साझा करते हुए कहा है कि चार पहिया वाहनों में सीट बैल्ट एवं एयर बैग आदि को लेकर लंबी चौड़ी बातचीत हो रही है। यह महत्वपूर्ण है हां? लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरत टूटी सड़कों को ठीक करने और उनमें उत्पन्न हुए गड्ढों को भरने की है।

उन्होंने कहा है कि आखिर कब सड़कों, हाईवे तथा फ्रीवे के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली घटिया सामग्री और उसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपराधी माना जाएगा। उन्होंने कहा है कि उन सड़कों का रखरखाव करना जरूरी है जो एक बार बनी और धूमधाम से उनका उद्घाटन किया गया। परंतु उसके बाद उनके टूटने की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top