अंडे लूटने को मची होड़-नहर में कूदकर निकाले अंडे

अंडे लूटने को मची होड़-नहर में कूदकर निकाले अंडे

हरदोई। शारदा नहर अचानक से अंडे वाली नहर में तब्दील हो गई। नहर में बहकर आते हुए अंडों को देखकर लोगों ने उन्हें निकालने के लिये गहरे पानी में छलांग लगा दी और भीतर कूदकर अंडे निकालकर बाहर ले आए।

मंगलवार को हरदोई जिले के हरियावां ब्लॉक में शारदा नहर अचानक से अंडे वाली नहर में तब्दील हो गई। नहर में अंडे बहकर आने का दृश्य बेहद आश्चर्य में डालने वाला रहा। सुबह नहर में तेज बहाव के साथ आए पानी में हजारों की संख्या में अंडे आते हुए देखकर ग्रामीणों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंचे तमाम लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर मुफ्त में अंडे बटोरने के लिए शारदा नहर में छलांग लगा दी। फिलहाल यह अंडे कब और कहां से पानी में आए हैं। अभी भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इतनी संख्या में नहर में अंडे आने के बाद इसे अंडे वाली नहर के नाम से जरूर जाना जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top