बाइक पर सवार होकर पहुंचे युवकों ने फेंके बम- धमाकों से इलाके में दहशत

बाइक पर सवार होकर पहुंचे युवकों ने फेंके बम- धमाकों से इलाके में दहशत

प्रयागराज। अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर पहुंचे युवक ने पैदल दौड़ लगाते हुए एक मकान की दीवार को टारगेट बनाते हुए एक के बाद एक तीन बम फेंके। बम धमाके से आसपास के लोगों में दहशत उत्पन्न हो गए। बम फेंकने के बाद युवक अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया।

बृहस्पतिवार को संगम नगरी प्रयागराज के कटरा इलाके में एक मकान की दीवार को टारगेट बनाकर बम फेंकने का मामला सामने आया है। महानगर के पुराना कटरा कचहरी रोड के रहने वाले शिवम साहू ने बम फेंकने की घटना के सिलसिले में कर्नलगंज थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि रात तकरीबन सवा दो बजे उनके घर पर अज्ञात लोगों ने तीन बम धमाके किए है।

हालांकि तहरीर में किसी का नाम नहीं लिखा गया है और नहीं किसी तरह के विवाद का जिक्र किया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

बृहस्पतिवार को बम धमाके का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर बम धमाका करके फरार हुए युवकों की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top