छात्रा ने शोहदे को चखाया ताबड़तोड़ तमाचों का स्वाद

बदायूं। ट्यूशन जा रही छात्रा के साथ मनचले ने सरेराह छेड़छाड़ करने की हिमाकत की, तो छात्रा ने रणचंडी का रूप धारण कर लिया। छात्रा ने शोर मचाते हुए मनचले को पकड़ लिया और उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी। इस बीच आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये, जिन्होंने मनचले की अच्छी-खासी खबर लेते हुए उसके सिर पर चढ़े बदमाशी के भूत को उतार दिया। मनचले का इतना बुरा हाल हुआ कि छात्रा को दीदी कहकर उसके पैर पकड़कर माफी मांगता हुुआ नजर आया।
अक्सर ही छात्राओं, युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं सुनने को मिलती हैं। विगत दिवस ही ट्रेक्टर सवार युवकों ने चार छात्राओं को खींचने का प्रयास किया था और विरोध करने पर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी। बाद में आसपास के लोगों को अपनी ओर आता देखकर आरोपी ट्रेक्टर छोड़कर भाग गये थे।
ऐसा ही एक मामला आज बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में हुआ। एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान सरेराह एक मनचले ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। अपने साथ सरेराह हुई छेड़छाड़ से एकाएक छात्रा सकपका गई, लेकिन उसने तुरंत ही स्वयं को संभाल लिया और रणचंडी का रूप धारण कर लिया। छात्रा ने आव देखा, न ताव, शोहदे को पकड़ लिया और शोर मचाते हुए उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी। शोहदे को इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। उसने छात्रा से छूटकर भागने का प्रयास किया, लेकिन रणचंडी बनी छात्रा ने उसे नहीं छोड़ा और ताबबतोड़ उसे तमाचों का स्वाद चखाती रही। इसी बीच आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये और उन्होंने शोहदे की अच्छी खासी धुनाई की। इसके बाद तो मनचला छात्रा को दीदी कहते हुए उसके पैरों में पड़कर माफी मांगता नजर आया।

