मां को लावारिस छोड़ कर भागे बेटे को रोजाना पुलिस को भेजनी होगी सेल्फी

मां को लावारिस छोड़ कर भागे बेटे को रोजाना पुलिस को भेजनी होगी सेल्फी

मेरठ। जिस मां ने पालपोश कर बड़ा किया। 9 महीने अपनी कोख में रखकर अपने खून से सींचा। आस लगाई कि बेटा बड़ा होकर मां का सहारा बनेगा। उसी बेटे ने बूढ़ी मां को थोड़ा सा बीमार देखकर लावारिस की तरह सड़क पर बीमार मारने के लिए छोड़ दिया।

गनीमत रही कि पुलिस को समय रहते सूचना मिल गई। बड़ी मशक्कत के बाद और 5 घंटे की जांच पड़ताल के बाद आखिरकार मां को उसके बेटे से मिला दिया गया। बेटा भी कोई मजदूर की व्यक्ति नहीं बल्कि सेल टैक्स में क्लर्क की नौकरी करता है।

जनकारी के अनुसार बूढ़ी वृद्ध महिला सत्यवती देवी को कोई सोहराब गेट बस स्टैंड के पास लावारिस छोड़ कर गया था। शाम के वक्त बुजुर्ग महिला को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी देखी मगर कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। काफी बातचीत के बाद वृद्ध महिला के पास से पुराना कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का एक कार्ड मिला।

इस कार्ड के आधार पर पुलिस ने कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन किया और वृद्ध महिला के बेटे से सवाल किया और पूछा अपनी लावारिस मां को क्यों छोड़ कर गए हो? पुलिस ने उसे मौके पर आने को भी कहा। मगर महिला के बेटे मनोज ने कुछ समय बाद आने कहते हुए फोन रख दिया। काफी समय इंतजार करने के बाद पुलिस ने दोबारा उस नंबर पर फोन किया मगर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था। कार्ड पर लिखे पते पर पुलिस खुद भी गयी मगर अब महिला का बेटा मनोज वहां नहीं रह सकता।

पुलिस ने स्थानीय मकान मालिक से जानकारी की तो मनोज के नए घर का पता चला। मकान मालिक का बेटा पुलिस के साथ पहुंचा पुलिस ने वृद्ध महिला के बेटों को घर से ही दबोच लिया। उसके बाद उसको थाने लाया गया जिसके बाद पुलिस ने हिदायत देते हुए मनोज को कहा कि वह अपनी बीमार मां का पूरी तरह ख्याल रखें। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो पुलिस खुद उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करेगी।

पुलिस ने एक अनोखी बात भी मनोज कही कि आज के बाद से वह अपनी मां के साथ रोज एक सेल्फी लेकर पुलिस को भेजा करेगा। जिस दिन सेल्फी आनी बंद हो गई उस दिन पुलिस खुद खैर खबर लेगी और मुकदमा दर्ज करेगी। इस मामले में एसएसपी मेरठ अजय साहनी का कहना है कि एक बुजुर्ग महिला लावारिस इस स्थिति में मिली थी। बेटे ने मां को लावारिस छोड़ा था। बेटे को पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई है। अम्मा को फिलहाल घर भिजवाया गया है। अम्मा को अगर परेशानी हुई और उन्होंने शिकायत की तो बेटे और बहू पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजेंगे।

epmty
epmty
Top