वर्दी में REEL के शौक ने करवा दिया सिपाही को लाइन हाजिर- अब हो रही जांच
बिजनौर। वर्दी में REEL बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना इस कदर भारी पड़ गया कि सिपाही को इसका खमियाजा लाइन हाजिर होकर भुगतना पड़ा है। सिपाही के REEL बनाने के मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
दरअसल जनपद बिजनौर की आबकारी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही विशाल मलिक का पुलिस वर्दी में बनाई गई REEL सोशल मीडिया के चर्चित प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसे विशाल मलिक ने पुलिस वर्दी में बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।
सोशल मीडिया पर वर्दी में REEL का मामला वायरल होते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई। सिपाही विशाल मालिक द्वारा वर्दी में बनाई गई REEL का मामला जब पुलिस अधीक्षक अभिषेक के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वर्दी में REEL बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले सिपाही विशाल मलिक को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्दी में REEL बनाने की घटना की जांच सीओ सिटी के हवाले कर दी है।