बारिश ने मचाया हाहाकार-पानी में डूबा अंडरपास-कस्बे में घुसा पानी

बारिश ने मचाया हाहाकार-पानी में डूबा अंडरपास-कस्बे में घुसा पानी

गाजियाबाद। मूसलाधार बारिश ने चारों तरफ सडकों व गलियों में पानी ही पानी कर दिया है। 3 दर्जन से भी ज्यादा रास्तों और कालोनियों में बारिश का पानी घुस गया है। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां नालों के ओवरफ्लो होने की वजह से बारिश का पानी घरों के भीतर घुस गया है। सवेरे से ही लोग घर में घुसे पानी को निकालने में जुटे हुए हैं।


शुक्रवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने चारो तरफ पानी ही पानी कर दिया है। गौशाला फाटक अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गया है। इस दौरान दूध लेकर आ रहा आनंदा मिल्क का एक ट्रक अंडरपास में भरे पानी में फंस गया। हालांकि किसी तरह ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल आया। अंडरपास में पानी भरने से शहर से विजयनगर जाने के लिए लोगों का संपर्क टूट गया है। कस्बा लोनी की अंबेडकर कॉलोनी में बने तालाब की दीवार टूट गई है। जिससे उसका सारा पानी कस्बे की सोसाइटी में घुसना शुरू हो गया है। इंदिरापुरम के अभय खंड 1 में नालियां बंद पड़ी है इसलिए बारिश के पानी ने सड़कों पर अपना डेरा जमा लिया है। स्थानीय निवासी रजनीश सिंह ने बताया है कि वह चार बार डेªन की शिकायत कर चुके हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसका नतीजा बारिश में सबके सामने है। गोविंदपुरम में गुलशन कुमार ने जलभराव की वीडियो बनाकर निगम को भेजी है। नंदग्राम में बारिश का पानी कई घरों में जाकर घुस गया है। गलियां पानी से लबालब हुई पड़ी है। जयपुरिया एनक्लेव में जलभराव की स्थिति इतनी भयावह है कि लोग अपने घरों के बाहर पैर नहीं रख पा रहे हैं। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों तक उनकी पहुंच खत्म हो गई है। राजेंद्र नगर सेक्टर 5 में बारिश का पानी इतना है कि उसने घरों में डेरा जमा लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top