मां-बाप की बगल में सोए नवजात को ले भागा बंदर-मचा कोहराम
बागपत। माता-पिता की बगल में सो रहा बच्चा मकान के भीतर से गायब हो गया। मामले का पता चलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ घंटो तक बालक को तलाशा। काफी जद्दोजहद के बाद गायब हुआ बच्चा मकान के भीतर ही धरे एक ड्रम के अंदर से मिला। बच्चे को तत्काल दिल्ली ले जाकर एक अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली फुटेज के मुताबिक नवजात को मां-बाप की बगल में सो रहे बच्चे को बंदर उठाकर ले गया था। नवजात की मौत से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
जनपद बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी कलंजरी निवासी प्रिंस कसाना पुत्र भंवर सिंह शनिवार की रात अपने मकान की दूसरी मंजिल पर सोए हुए थे। इस दौरान उनकी पत्नी कोमल अपने लगभग 2 माह के बच्चे केशव उर्फ लड्डू के साथ मकान के निचले हिस्से में अपनी सास और ननंद के साथ सोई हुई थी। तकरीबन 11.00 बजे जब प्रिंस कसाना की पत्नी कोमल की आंख खुली तो उसे बगल में सोया हुआ बच्चा गायब मिला। बच्चे के गायब होते ही परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों की ओर से बच्चे के गायब होने की सूचना मंदिर के भीतर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव वालों को दी गई। बच्चा गायब हो जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी गांव में पहुंच गई। इससे पहले गांव वालों के साथ बच्चे के परिवार के लोग उसकी तलाश में निकल चुके थे। पुलिस ने एक मकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसके भीतर बंदर उक्त बच्चे को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। कई घंटे तक ग्रामीण और पुलिस बच्चे की तलाश करते रहे। इसके बाद बच्चा मकान के भीतर ही पशुओं के लिए पानी भरकर रखें ड्रम के भीतर पड़ा मिला। परिवार के लोग बच्चे को उठा कर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।