दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन देकर बचाई गई 3 साल के बच्चे की जान
हैदराबाद। हैदराबाद के एक अस्पताल में एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे को इलाज के लिए दुनिया की सबसे महंगी दवाई की आवश्यकता थी। यह दवाई अमेरिका से आयात होती है। भारत में यह दवाई अभी उपलब्ध नहीं है ।वर्तमान में अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसे अमेरिका से 16 करोड़ रुपये है जिसे अमेरिका से आयात किया गया है।
दरअसल 3 साल का अयांश एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है और उसे दुनिया के सबसे महंगी दवाई की आवश्यकता थी। जिसके लिए पैसा जुटाना बड़ा कठिन था पिता की इनकम इतनी नहीं थी कि वह अपने बेटे को इतनी महंगी दवाई लगवा सके। मगर इस इंजेक्शन को लाने में कुछ क्रिकेटर और सेलिब्रिटी हस्तियों ने जमकर सहयोग किया। जिसके बाद इतनी महंगी दवाई भारत में लाई जा सकी और उस बच्चे की जान बचाई जा सकी है।
अयांश एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है जिसे स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी के नाम जाना जाता है। उसमें इस इंजेक्शन की जरूरत थी। पैसे जुटाने के लिए आयांश के तकनीकी विशेषज्ञ पिता और उनकी मां क्राउडफंडिंग के लिए गए और अब दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन को हासिल करने में उन्हें सफलता प्राप्त हुई। इंजेक्शन लाने में इंपैक्टगुरु डॉट कॉम द्वारा क्राउडफंडिंग कराए जाने की वजह से माता-पिता पैसा पैसे का इंतजाम करने में कामयाब रहे। साथ ही वित्त मंत्रालय में करीब इंजेक्शन पर लगने वाला 6 करोड़ का टैक्स भी माफ कर दिया। बच्चे के माता-पिता ने सहयोग करने वाले सभी 62,450 लोगों को धन्यवाद दिया है,क्योंकि इन 62,450 लोगों की मदद से ही उनके पास 14 करोड़ 84 लाख इकट्ठे हो पाए। इस क्राउडफंडिंग में सबसे अधिक धनराशि 56 लाख प्राप्त हुए है।