सरकार ने कहा- कोरोना की आयेगी तीसरी लहर- दूसरी लहर से हाहाकार

सरकार ने कहा- कोरोना की आयेगी तीसरी लहर- दूसरी लहर से हाहाकार

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की पहली लहर इतनी प्रभावित नहीं थीं और न ही इतनी मौतें हुई थी। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया है। केन्द्र सरकार के मुख्य सचिव विजय राघवन ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी आयेगी। तीसरी लहर अभी स्पष्ट नहीं है कि कब आयेगी और किस स्तर पर आयेगी।

केन्द्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा है कि कोरोना वायरस के अधिक मात्रा में सर्कुलेशन हो रहा है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भी आयेगी पर अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह लहर कब आयेगी और किस स्तर पर होगी। उन्होंने कहा कि नई लहरों को रोकने के लिये हमें तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि संक्रमण के स्ट्रेन पहले स्टेªन की तरह फैल रहे हैं। इनमें नई तरह के संक्रमण का गुण है। विजय राघवन ने कहा है कि वर्तमान वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी हैं। दुनिया और देश में नये वेरिएंट्स आयेंगे। उन्होंने कहा कि एक लहर के समाप्त होने के बाद सावधानी में कमी आने से वायरस को फिर से फैलने का मौका मिलता है।

केन्द्र सरकार ने कहा है कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण केसों में कमी के संकेत जरूर मिले हैं। लेकिन देश के 12 प्रदेशों में अभी भी 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा है कि देश के 10 प्रदेशों में पाॅजिटिवटी रेट 25 फीसदी से अधिक है। इनमें अभी और अधिक काम करने की आवश्यकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top