लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ने जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ने जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व क्रिसमस के अवसर पर जरूरतमंदों को वस्त्रों का वितरण किया। वस्त्र पाकर जरूरतमंदों की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने दिल से पत्रकार टीम को दुआएं दीं।

अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन समय-समय पर करती रहती है। इसी कड़ी में 25 दिसंबर को क्रिसमस व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर पत्रकार एसोसिएशन ने सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। इसके साथ ही कोरोना महामारी के प्रति जनजागरूकता उत्पन्न करते हुए माॅस्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया।


केसरबाग स्थित कार्यालय से वस्त्र वितरण की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार डीपी शुक्ला ने की। इसके बाद टीम ने उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय, लोक भवन हजरतगंज, चारबाग आदि क्षेत्रों में भ्रमण करके जरूरतमंदों को वस्त्रों का वितरण किया। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबेर अहमद, आईना अध्यक्ष नजम अहसान, तौसीफ हुसैन, संगठन मंत्री शाहिद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, सैयद जावेद हुसैन आदि का सहयोग रहा। वस्त्र प्राप्त करके जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी छलक आई और उन्होंने पत्रकार एसोसिएशन की टीम को दिल से दुआएं दीं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन लॉकडाउन के समय व अन्य अवसरों पर भी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं वस्त्र आदि वितरण करता रहता है। पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद ने बताया कि मदद का दौर भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top