दंपत्ति ने बचाई पिल्ले की जान- मरी हुई मां के नाम पर ही रख दिया उसका नाम
नई दिल्ली। अक्सर कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जब उनके परिवार को कोई सदस्य उनसे बिछड़ जाता है तो उनका सम्मान करने के लिये वह किसी जानवर का वही नाम रखकर उसका उतना ही ख्याल रखत है कुछ माह पूर्व एक ने पति के मर जाने के बाद वही नाम गाय का रखा था। एक ऐसा ही मामला अब सामने आया है एक 60 वर्षीय महिला ने मां का सम्मान करने के लिये एक पिल्ले का नाम अपनी मां के नाम पर रखा, जो उसके परिजनों को अपमानजनक लगा।
मिली जानकारी के अनुसार एक 60 वर्षीय महिला ने रेडिट पर लिखा है कि हाल ही मैंने और मेरे पति ने एक कुत्ते की जिंदगी बचाई है। उसने कहा कि उसने अपनी मां के सम्मान में उसका पिल्ले का नाम पेनेलोप रख दिया। वह अपनी मां के मर जाने के बाद पिल्ला का नाम उनके नाम पर रखकर उनका सम्मान करना चाहती है। जब यह उसके परिवार को पता चला तो उन्होंने इस बात का विरोध किया और इस पर काफी विवाद हुआ। महिला का कहना है कि उसके परिवार को लगता है कि यह मामला बहुत अपमानजनक है। इसके बाद महिला ने रेडिट पर कुत्तों के मालिकों से इस बार में सलाह ली तो उन्होंने इसे अपमानजनक नहीं बताया। एक व्यक्ति ने इस बारे में कहा कि आपको अपने पिल्ले को कुछ भी नाम देने का अधिकार है। वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा कि मेरे पिता ने अपने दिवंगत भाई के बाद दो कुत्तों का नाम अलग-अलग वक्त पर वही रखा।