कंडक्टर ने मांगा किराया-दारोगा ने दिया थप्पड़-वीडियों हुआ वायरल

आजमगढ़। प्राइवेट बस में सवार होकर जा रहे दरोगा ने किराया मांगने पर कंडक्टर के गाल पर तमाचा जड़ दिया। परीक्षा देने के लिए बस में सवार होकर जा रहे छात्रों ने इस मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कंडक्टर को थप्पड़ मारने के विरोध में छात्रों ने सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंप दी। उन्होंने कहा है कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को आजमगढ़ के कुछ छात्र बस में सवार होकर परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। बस में स्थानांतरित होकर जा रहे एक दारोगा जी भी सवार थे। छात्रों के अलावा बस के अंदर बैठे अन्य यात्रियों से किराया वसूली करते हुए जब कंडक्टर दारोगा के पास पहुंचा और उनसे बस में यात्रा करने की एवज में किराया मांगा तो दारोगा जी ने गुस्से में लाल पीला होते हुए किराया मांगने वाले कंडक्टर के गाल पर तमाचा जड़ दिया। बस के भीतर इस नजारे को देख रहे कई छात्रों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाद में छात्रों ने कंडक्टर को थप्पड़ मारे जाने के विरोध में सड़क पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्रों के मुताबिक ट्रांसफर होने की वजह से दारोगा बस में चारपाई और अन्य सामान लेकर जा रहे थे। किराया मांगने पर दारोगा जी आक्रोशित हो गए और उन्होंने कंडक्टर के गाल पर तमाचा जड़ दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को मैंने भी देखा है। दारोगा के ऊपर जो आरोप लग रहे हैं उसमें ऐसा होता दिख नहीं रहा है। फिलहाल इस मामले की जांच बुढ़नपुर सीओ को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के बाद दोनों पक्षों का पक्ष जानने के उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
