पति पत्नी और वो का मामला सुलटाने गई पुलिस से हाथापाई, वीडियो वायरल

पति पत्नी और वो का मामला सुलटाने गई पुलिस से हाथापाई, वीडियो वायरल

मेरठ। पति पत्नी के बीच आई वो को लेकर चल रहे विवाद का समाधान कराने के लिए पहुंची पुलिस के साथ पत्नी को देखकर बुरी तरह से भडके पति ने महिला के साथ मारपीट करने की कोशिश की। बीच-बचाव कराने पर आरोपी पति ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की कर दी। हथियार छीनने का प्रयास किए जाने पर मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। मामला थमता हुआ नही देखकर थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलवाकर महिला को सुरक्षित गांव से वापस लाया गया।

दरअसल नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर सात निवासी शीतल की शादी वर्ष-2002 में जनपद मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ के एक गांव निवासी जीतेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को दो बेटे भी हुए। लेकिन पति के साथ हुए विवाद के उपरांत शीतल अपने दोनों बेटों को लेकर मायके में रहने लगी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान जीतेंद्र की मुलाकात कुटी चौराहे पर रहने वाली एक अन्य महिला पर हो गई जिसे लेकर वह गांव में रहने के लिए चला गया।

मायके में रह रही पत्नी को जब इस बात का पता चला तो वह रविवार की देर शाम परीक्षितगढ़ थाने के दारोगा कुंवर पाल, कांस्टेबल अमरजीत, सुनीत कुमार तथा कई अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर अपनी ससुराल में जा धमकी। पुलिस के साथ पत्नी को आया देखकर पति जीतेंद्र पूरी तरह से भड़क गया और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। इसी दौरान पुलिसकर्मी जब पति पत्नी के मध्य बीच बचाव कराने लगे तो कुछ देर बाद जीतेंद्र ने पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला कर दिया।

ग्रामीणों को इकट्ठा हुए देखकर दारोगा ने थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगवाई। गांव में पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को लाठियां फटकार कर शांत कराया।

आज सोमवार को पीड़िता शीतल ने एक वीडियो फुटेज के साथ एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। एसएसडी रोहित सिंह सजवान ने पुलिस अधीक्षक देहात केशव कुमार मिश्रा को मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top