सांड ने ले ली फसलों की रखवाली कर रहे किसान की जान

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पंवारा इलाके के ऊंचडीह गांव में किसान अपने खेत में खड़ी फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान वहां आये एक सांड ने किसान पर हमला कर दिया। सांड के हमले से किसान की मौत हो गई।
जौनपुर के पंवारा इलाके के ग्राम ऊचाडीह निवासी किसान जगदीश मिश्र को सांड को हांकने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उसे स्वप्न में भी इसकी उम्मीद नहीं होगी कि सांड इतना प्राणाघातक हमला कर सकता है। आज सुबह के समय किसान जगदीश मिश्र फसल की रखवाली करने के लिए अपने खेत पर गया था। खेत पर खड़ी फसल को कुछ पशु खराब कर रहे थे।
इस पर किसान ने पशुओं को वहां से हटाना शुरू कर दिया। पशुओं को हांकते वक्त एक सांड बिगड़ गया और उसने किसान पर हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी जब किसान के परिजनों को मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गये। उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।