दूध से नहाते ही बोला बसपा कैंडिडेट- जिस तरह मुझे पवित्र किया है उसी..
बागपत। फिल्म नायक की तरह नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को दूध से नहलाया गया। टेबल पर हाथ जोड़कर खड़े बसपा कैंडिडेट ने दूध से नहाने के बाद कहा कि मुझे जो यह सम्मान दिया गया है इसका कर्ज शहर की गंदगी को साफ करके उतारूंगा।
दरअसल जनपद बागपत की बड़ौत नगर पालिका परिषद के लिए हो रहे चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए मुकेश उपाध्याय सोमवार की देर रात अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से वोट मांगते हुए घूम रहे थे। इस दौरान बसपा कैंडिडेट के समर्थकों ने शहर की काशीराम कालोनी में उन्हें टेबल पर खड़ा किया और एक व्यक्ति ने डिब्बे में भरे 21 लीटर दूध से बसपा कैंडिडेट को स्नान कराना शुरू कर दिया। बसपा केंडीडेट की चारों तरफ से घेराबंदी करके खड़े समर्थकों ने इस दौरान उनके समर्थन में नारे भी लगाए।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में बसपा प्रत्याशी कह रहे हैं कि दूध से नहलाकर मतदाताओं द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया है इसका कर्ज चुनाव जीतने के बाद अवश्य उतारूंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने मुझे दुग्ध स्नान कराकर पवित्र किया है, ठीक उसी तरह से मैं बड़ौत शहर की गंदगी को साफ करूंगा। शहर की काशीराम कॉलोनी में हुए इस दुग्ध स्नान कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर बसपा कैंडिडेट का भव्य स्वागत किया गया।
जिस तरह से बसपा कैंडिडेट को नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह दुग्ध स्नान कराया गया है, उसे लेकर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि नायक फिल्म में अच्छा काम करने के बाद 1 दिन के सीएम अनिल कपूर को दूध से नहलाया गया था लेकिन बसपा कैंडिडेट अभी चुनाव नहीं जीते हैं, यदि अच्छे काम करने के बाद बसपा कैंडिडेट को दुग्ध स्नान कराया जाता तो कहीं ज्यादा बेहतर रहता।