छोटे कपड़ों में मंदिर पहुंची लड़की पर भड़की एक्ट्रेस- बोली..

नई दिल्ली। छोटे कपड़े धारण करने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची लड़की के ऊपर पूरी तरह से भड़कते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने छोटे कपड़े पहनकर मंदिर पहुंचने वाली लड़कियों को मूर्ख एवं आलसी बताया है।
शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए लड़कियों के शॉर्टस पहनकर मंदिर में जाने को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए उनके ऊपर जमकर अपना गुस्सा निकाला है।
कंगना रनौत ने शॉर्टस कपड़ों को लेकर अपना उदाहरण देते हुए बताया है कि किस प्रकार से एक बार उन्हें भी वेटिकन में शॉर्टस कपड़ों की वजह से घुसने नहीं दिया गया था। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने कैजुअल नाइट आउटफिट्स पहनकर मंदिर पहुंचने वाली लड़कियों को मूर्ख एवं आलसी बताते हुए लिखा है कि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सख्त नियम होने चाहिए।
कंगना रनौत की इस पोस्ट पर अब लोगों के दो तरह के मत दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर एक व्यक्ति ने लड़कियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह दृश्य है हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का। बैजनाथ मंदिर में ऐसे पहुंचे हैं जैसे यह किसी पब अथवा नाइट क्लब में आए हो? ऐसे लोगों को मंदिर के भीतर घुसने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं मेरी सोच को अगर यह सब देख कर कोई छोटा या घटिया कहता है तो मुझे वह भी मंजूर है।