सहरी के दौरान अज्ञात द्वारा पत्थर फेंकने से तनाव - CCTV से होगी पहचान
अलीगढ़। ताला नगरी के रूप में विख्यात अलीगढ़ के ऊपर कोट कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा देर रात मस्जिद इलाके में पथराव कर दिया गया और मौके से भाग निकले। पथराव की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल हुए व्यक्ति को उठाकर मेडिकल कराते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पीड़ित की तहरीर पर 8-10 लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ में लग गई है।
अलीगढ़ के ऊपर कोट कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक पर रहने वाले मोहम्मद अफजाल ने बताया है कि शनिवार की रात तकरीबन 1:30 बजे जिस समय मस्जिद के भीतर नमाज अदा की जा रही थी, उसी दौरान शहर के कुछ असामाजिक तत्व वहां पर पहुंच गए और उन्होंने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। उस समय मस्जिद के भीतर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे थे। आरोप हैं कि उन्हें देखते ही असामाजिक तत्वों ने मस्जिद पर पथराव कर दिया। पथराव के बाद जब कोई भी बाहर नहीं निकला तो आरोपी लोगों के घरों के भीतर घुसने लगे और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
मोहम्मद अफजाल का आरोप है कि आरोपियों के हाथ में लाठी डंडे और हथियार भी थे। स्थानीय निवासी निसार ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके ऊपर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा।
बवाल की सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार कई थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बवालियो की धरपकड़ के लिए उन्हें दौड़ाया। लेकिन आरोपी पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे। कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया है कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके।