तहसीलदार कोर्ट को बनाया मयखाना- बाबू ने छलकाए जाम- वीडियों..

मेरठ। बिना सरकारी आदेशों के चपरासी से स्वयंभू बाबू बने क्लर्क ने तहसीलदार कोर्ट को मयखाने में तब्दील करते हुए अपने सामने दारू की शीशी और पानी की बोतल रखी। दोनों को गिलास में डालकर हलक के नीचे उतारा और साथ में चखने का स्वाद भी लिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने से अब तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ तहसील का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में तहसीलदार की कोर्ट साफ तौर पर दिखाई दे रही है और एक कोने में रखी मेज के ऊपर कंप्यूटर की स्क्रीन दिखाई दे रही है।
मेज के साथ रखी कुर्सी पर बैठे व्यक्ति में अपने सामने बिसलेरी की बोतल के साथ एक क्वार्टर भी रखा और दोनों को गिलास में उड़ेल कर अपने हल्के नीचे उतारने लगा। दारू की कड़वाहट को कम करने के लिए कुर्सी पर बैठे व्यक्ति द्वारा चखना भी मंगाया था, जिसे दारु के पेग उतारने के बाद इत्मीनान से खाया गया।
इसी बीच जब किसी ने मामले का वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को इस मामले की जानकारी हो गई और उसने दारू की शीशी उठाकर मेज के नीचे अदृश्य कर दी। लेकिन कैमरे से मेज के नीचे का भी नजारा नहीं छुप सका। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति तहसील में चपरासी के पद पर तैनात है। लेकिन बगैर किसी सरकारी आदेश के क्लर्क की भूमिका अदा करते हुए तहसीलदार के बाबू का काम पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहा है और कंप्यूटर पर होने वाले कामकाज भी निपटा रहा है।