राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर प्रतिभाएं की गई सम्मानित
बुढ़ाना। राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर आर्य कन्या इंटर काॅलेज में आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुई छात्राओं ने आकर्षक कलाकृतियां बनाते हुए आमजनमानस को वायु, जल, ध्वनि व मृदा के संरक्षण का संदेश दिया। विजयी रही छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गुरूवार को राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के अवसर पर आर्य कन्या इंटर काॅलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल हुई छात्राओं ने वायु, जल, ध्वनि व मृदा संरक्षण विषय पर आकर्षक पेंटिंग बनाई।
स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. राजीव कुमार एवं नगर पंचायत बुढ़ाना के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को 2 दिसम्बर 1984 को हुए भोपाल गैस त्रासदी कांड़ की जानकारी देते हुए वायु, जल, ध्वनि और मृदा प्रदूषण को रोकने की विस्तृत जानकारी दी। निर्णायक मंड़ल ने शिरिन, अंशिका, शगुन, तनु, नेहा, उर्वशी और स्वाति को विजेता घोषित किया। जिन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रधानाचार्य डाॅ. अरूणा त्यागी, प्रमेश, आशा, शिवराज सिंह व अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।