गलत रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई

गलत रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के विकास खण्ड रामनगर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योेजना में झूठी रिपोर्ट लगा दी है। ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने का आदेश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है।

मंगलवार को भानपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित बरगदवा ग्राम निवासी रामसेवक ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या रखते हुये कहा कि वो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी थे लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार ने झूठी रिपोर्ट लगाकर इस योेजना से वंचित कर दिया।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार को निलम्बित करने का निर्देश दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top