धर्म परिवर्तन के समर्थक IAS, वीडियो वायरल, SIT जांच में खुलासा
कानपुर। आईएएस अफसर की एसआईटी जांच में नए और चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। धर्म परिवर्तन मामले को लेकर वायरल हो रही वीडियो में कमिश्नर कहते हैं की मूर्ति पूजन करते हो, तुम सब जाहिल हो। मंडलायुक्त आईएएस इफ्तिखारूदीन के आवास में उनके कार्यकाल में किसी को भी पूजा पाठ करने की अनुमति नहीं थी और ना ही उनके यहां कोई कर्मचारी हवन पूजन कर सकता था।
आईएएस अफसर इफ्तिखारूदीन की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में जिस समय आईएएस के आवास पर इस्लाम की तकरीरे पढ़ी जा रही हैं, उस समय एक युवक खड़ा होकर इफ्तिखारुद्दीन के पक्ष में कसीदे पढ़ते हुए कह रहा था कि इनकी तकरीरों से बालीवुड अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान प्रभावित हैं। यहां तक वह दावा करता है कि आमिर खान ने इफ्तिखारुद्दीन से मिलने के लिए अपने बहनोई को मेरे पास भेजा था। बालीवुड कनेक्शन सामने आते ही एसआईटी ने जांच तेज कर दी है और वायरल वीडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस और यूपी के परिवहन चेयरमैन और कानपुर के तत्कालीन मंडलायुक्त इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो में वह फंसते ही जा रहे हैं। कमिश्नर कैंप ऑफिस में तकरीरें करने पर जांच के घेरे में आए सीनियर आईएएस पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कानपुर कमिश्नर कैंप ऑफिस में चल रही तकरीर में सीनियर आईएएस इफ्तखारुद्दीन भी बैठे हुए हैं। इस दौरान एक युवक खड़ा होकर अपनी बात रखता है।
युवक ने बताया कि आईएएस इफ्तखारुद्दीन के तकरीर के वीडियो से आमिर खान इतना प्रभावित हुए कि खुद उनका फोन आया और अमिर ने अपने बहनोई को आईएएस अफसर से मिलने के लिए भेजा था। इस दौरान उनके बहनोई को कुछ धार्मिक पुस्तकें भी दी गईं। जिससे वह बहुत प्रभावित हुए।
वहीं, तकरीर करता हुआ युवक यह भी कह रहा कि आईएएस की तकरीर से शाहरुख खान इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने कुरान पढ़ना शुरू कर दिया। तीन मिनट 30 सेकेंड के इस वीडियो को भी एसआईटी ने जांच में शामिल कर लिया है। जबकि इससे पहले एसआईटी के पास वायरल तीन वीडियो आए थे। इन सभी वीडियो को फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा।