अचानक IPS ने रुकवाई गाड़ी, नन्हीं परी को दिया तिरंगा
कासगंज। गणतंत्र दिवस पर आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने एक बच्ची को अपने दादा के साथ चलते देखकर अपनी गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद आईपीएस बच्ची के पास पहुंचे और बच्ची को गोदी में उठाकर दुलार किया। उन्होंने न सिर्फ बालिका और उसके दादा को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, वरन बालिका को देश के गर्व का प्रतीक तिरंगा भेंट किया। ऐसा करके उन्होंने देशभक्ति की अनूठी मिसाल तो पेश की ही, साथ ही यह भी संदेश दिया कि वे आम जनमानस के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है और आम लोगों से जुड़े हुए हैं।
पूरा देश आज हर्षोल्लास और जोश के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश भर से गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग तस्वीरे सामने आई है लेकिन उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जो अपने आप मे बहुत कुछ बयां कर रही है। अक्सर दिमाग में पुलिस के बड़े अधिकारियों को लेकर एक असमंजस रहता है कि एक आईपीएस अधिकारी की लाइफ स्टाइल कैसी होती है।
आईपीएस अधिकारी से मिलना और मिलकर बात करना, थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसे आईपीएस अधिकारी भी हैं, जो अपराधियों के लिए काल हैं, तो आम लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।
जी, हां हम बात कर रहे है आईपीएस अदित्य प्रकाश वर्मा की, जो इन दिनों उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में यातायात पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने यातायात व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर के एक अलग पहचान बनाई थी। उसको आज भी लोगों द्वारा याद किया जाता है।
वर्तमान में कासगंज में अपराध और अपराधियों के खिलाफ उन्होंने जिस प्रकार से कड़ी कार्रवाई की है, उसके कारण प्रदेश में उनकी कार्यशैली की चर्चा हो रही है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईपीएस अदित्य प्रकाश वर्मा अपने कार्यालय से झंडारोहण करने के बाद किसी अन्य कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते मे एक मासूम बच्ची, जो अपने दादा के साथ कहीं जा रही थी, उस पैर उनकी नज़र पद गई।
अदित्य प्रकाश वर्मा की नजर जब उक्त बच्ची पर पड़ी, तो उन्होंने अपने वाहन को रुकवा लिया और बच्ची के पास पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बच्ची के दादा को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने बच्ची को गोद मे लेकर दुलार किया और शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं, उन्होंने बच्ची को एक राष्ट्रध्वज दिया। यह दृश्य देखकर सड़क पर कुछ देर के लिए भीड़ जुट गई। तमाम लोग आईपीएस अदित्य प्रकाश वर्मा के इस कार्य की प्रशंसा कर रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि कासगंज जिले में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि कोई पुलिस का अधिकारी सीधे जनता से जुड़ा है।