स्टंटबाजी- बोनट पर खड़े होकर बनाई रील- पुलिस ने अरेस्ट कर कार की सीज

स्टंटबाजी- बोनट पर खड़े होकर बनाई रील- पुलिस ने अरेस्ट कर कार की सीज

आगरा। आजकल युवा रील बनाने के चक्कर में अपनी जान हथेली पर लिये घूम रहे हैं। कभी कार के बोनट पर खड़े होकर वीडियो बनाते हैं तो कभी बाइक से स्टंट करते है। एक मामला आगरा जनपद से सामने आया है। एक युवक ने थार कार के बोनट पर खड़े होकर, बैठकर स्टंटबाजी की। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवा के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि आगरा-जयपुर हाईवे पर अछरेना के पास थार कार की बोनट परबैठकर एक युवा कभी बैठकर तो कभी खड़ा होकर हाथ हिलाता हुआ नजर आ रहा है। खड़ा होकर एक हाथ हिलाने के बाद फिर दोनों हाथ हिलाने लगता है। थार कार के आगे चली रही कार में बैठा कोई शख्स बाहर खिड़की से वीडियो बना रहा है। थार कार की बोनट पर बैठे युवा ने काफी देर तक स्टंटबाजी की। स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपी का गिरफ्तार कर थार को सीज कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top