REEL के लिए स्टंट- लेटकर चलाई बाइक- 20000 का चालान- लाइसेंस..

हापुड। REEL के लिए अपने साथ दूसरों की भी जान को जोखिम में डालते हुए बाइक पर लेटकर स्टंट करने वाले यूट्यूबर की खबर लेते हुए पुलिस ने युवक का 20000 का चालान किया है। स्टंट बाज का लाइसेंस भी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा बाइक पर लेट कर किए गए स्टंट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस द्वारा की गई छानबीन में उक्त वीडियो शहर के न्यू शिवपुरी मोहल्ले में रहने वाले युवक का होना निकला है।
युवक ने बाइक पर लेटकर और अपने हाथों को हवा में लहराते हुए स्टंट किया और उसके साथी नू इस वीडियो को शूट किया।
यातायात प्रभारी छविराम ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच में स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइक वरुण कुमार के नाम से पंजीकृत होना पाई गई है। पुलिस ने इसी के आधार पर अब युवक का ₹20000 का चालान काटा है।
पुलिस स्टंट करने वाले युवक की तलाश कर रही है। वायरल हो रहा वीडियो शहर के पाॅश इलाके का होना बताया जा रहा है, जहां पुलिस की गाड़ियां नियमित रूप से आवाजाही करती रहती है। स्टंट के दौरान मोहल्ले में मौजूद लोग युवक के खतरनाक कारनामे को देखकर भयभीत हो गए।
पुलिस ने अब यह भी तय किया है कि स्टंट करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के साथ उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।