होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

मुजफ्फरनगर। हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के छात्र और छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया। बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही छात्रों और अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड गयी। विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा क्योंकि हाईस्कूल में विद्यालय का रिजल्ट 98.26 प्रतिशत और इण्टरमीडिएट का रिजल्ट 93.04 प्रतिशत रहा।


हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर विद्यार्थी

क्र0 सं0 नाम प्रतिशत विशेष

1 दिव्या शुक्रालिया 91.83 प्रतिशत जिले की सूची में तृतीय स्थान

2 देवांशी 87.66 प्रतिशत

3 हनी कुमार 87.00 प्रतिशत

4 सचिन 87.00 प्रतिशत

5 वाशु रानी 86.05 प्रतिशत

6 तनु चौधरी 85.33 प्रतिशत

इण्टरमीडिएट परीक्षा के टॉपर विद्यार्थी

क्र0 सं0 नाम प्रतिशत

1 अनम प्रवीण 84.60 प्रतिशत

2 नितिन कुमार 80.00 प्रतिशत

3 आशीष कुमार 77.80 प्रतिशत

4 विमल कार्तिक 77.40 प्रतिशत

5 करीना 77.40 प्रतिशत

प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, अजीत सिंह, शुभम कुमार, सतकुमार, सचिन कश्यप एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्र व छात्राओं को उनकी अपार सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top