थूकेल जावेद हबीब बोला मुझे माफ करो-महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

थूकेल जावेद हबीब बोला मुझे माफ करो-महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

गाजियाबाद। हेयर ड्रेसिंग चेयर पर बैठी महिला के बालों में थूककर बाल काटने वाले थूकेल जावेद हबीब बुरी तरह से फंसता जा रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश पुलिस को चिट्ठी लिखकर हबीब के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित एक होटल के भीतर आयोजित किए गए सेमिनार में हेयर ड्रेसिंग चेयर पर बैठी महिला के बालों में थूककर बाल काटने वाले जावेद हबीब का मामला ठंडा होने के बजाय लगातार गर्माता हुआ जा रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में महिला की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद थूकेल हेयर ड्रेसर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इस मामले को लेकर अब माफी मांगी है। थूककर कटिंग में फंसे जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर जारी किए गए शेयर में माफी मांगते हुए कहा है कि यदि उनके किए से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए वह माफी मांगते हैं। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस को चिट्ठी लिखकर हबीब के खिलाफ अभी तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 3 जनवरी को जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के जड़ौदा में हाईवे पर स्थित सेवन स्काई विला में जावेद हबीब का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान आयोजित की गई वर्कशॉप में थूकेल जावेद हबीब ने हेयर स्टाइल के महिलाओं को टिप्स दिए थे। जावेद हबीब ने बताया था कि पानी नहीं होने की स्थिति में थूक से भी बाल काटे जा सकते हैं। यह बोलते हुए उन्होंने डेमो के रूप में कुर्सी पर बैठी महिला के सिर पर थूक दिया था।




Next Story
epmty
epmty
Top