शादी में सपा नेता के भाई ने गोलियां दागकर जमाई धाक- अब तलाश रही...
मेरठ। शादी समारोह में दूल्हा बने सपा नेता के भाई और मेहमानों द्वारा दनादन गोलियां दागकर अपनी धाक जमाई गई। वीडियो के आधार पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए अब पुलिस सपा नेता के चचेरे भाई समेत अन्य लोगों को पकड़ने के लिए दबिशे दे रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे शादी में राइफल से की गई हर्ष फायरिंग का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के चचेरे भाई सनी आलम की 2 फरवरी को शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए वसीम जलीश एवं यासर जलीश भी पहुंचे थे। महानगर के तोपचीवाडा के रहने वाले दोनों भाइयों के अलावा हाजी साबिर भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था।
शादी की खुशी में फूलकर कुप्पा हुए दूल्हा सनी आलम समेत साबिर, वसीम, यासर और एक अन्य ने राइफल हाथ में थामकर दनादन हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल होने के बाद पुलिस के पास तक जा पहुंचा है।
पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर दूल्हे सनी आलम के अलावा वसीम जलीश, जुबेर, हाजी साबिर और यासिर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम करते हुए अब इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
सीओ कोतवाली ने बताया है कि शादी में की गई हर्ष फायरिंग का एक वीडियो पुलिस के सामने आया है, जिसके आधार पर सनी आलम एवं यासर तथा अन्य लोगों पर पुलिस मुकदमा कायम कर इन लोगों की तलाश कर रही है।