सिख नेता रिपुदमन की गोली मार कर हत्या

सिख नेता रिपुदमन की गोली मार कर हत्या

टोरंटो। कनाडा के वैंकूवर में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार देर रात की है। उन्हें गोली क्यों मारी गई, यह अभी तक पता नहीं चल सका है। बाइक सवार युवकों ने उन पर हमला किया, जो कार से आए थे। बाद में सबूत मिटाने के लिए उन्होंने कार को जला दिया। पुलिस का कहना है कि गोलियां काफी करीब से मारी गईं थीं। रिपुदमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 1985 के एयर इंडिया फ्लाइट के बम धमाकों में रिपुदमन का नाम सामने आया था, लेकिन बाद में 2005 में उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया था।

एयर इंडिया की फ्लाइट 22 जून 1985 को कनाडा से दिल्ली के रवाना हुई थी।आयरिश एयर स्पेस में विस्फोट हुआ और फ्लाइट में सवार 22 क्रू मेंबर समेत 331 यात्रियों की मौत हो गई। इनमे से ज्यादातर भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक थे। धमाके के वक्त प्लेन लंदन के हीथ्रो एयर पोर्ट से करीब 45 मिनट की दूरी पर था। कनाडा में रहने वाले सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक को इस मामले में आरोपी माना गया। घटना के 20 साल बाद उन्हें निर्दोष पाया गया और 2005 में बरी कर दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top