बीजेपी सांसद को झटका- कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज टली
मुंबई। सेंसर बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद को जोर का झटका देते हुए ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की महत्वाकांक्षी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को टाल दिया है। सेंसर बोर्ड इस फिल्म में अभी और कांट-छांट करना चाहता है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत की महत्वाकांक्षी फिल्म इमरजेंसी की 6 सितंबर को होने वाली रिलीज पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। जानकारी मिल रही है कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट की भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर सेंसर बोर्ड अभी और कांट-छांट करना चाहता है जिससे किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाएं फिल्म की वजह से आहत नहीं हो।
हालांकि सेंसर बोर्ड की तरफ से पहले फिल्म को क्लियरेंस दे दी गई थी, मगर मीडिया के माध्यम से चारों तरफ इस फिल्म की रिलीज को लेकर हो रहे हंगामें की खबरों के बाद फिल्म के सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी है।
उधर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीज को लेकर आज सुनवाई हो रही है। एक सिख संगठन की ओर से दाखिल की गई याचिका में कंगना रनौत अभिनीत फिल्म इमरजेंसी की रिलीज रोकने की डिमांड की थी।