श्री राम कॉलेज के व्यापार प्रबंधन विभाग में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
मुज़फ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के व्यापार प्रबंधन विभाग में उपभोक्ता संरक्षण के मुद्दे एवं चुनौतियों के सन्दर्भ मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की अध्यक्षा प्रो0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल व भारत मानक ब्यूरो मुजफ्फरनगर जोन के समन्वयक राजीव वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में व्यापार प्रबंधन विभाग के शिक्षकों और छात्रों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। सेमिनार में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने पावर पाईंट के माध्यम से मुख्य शीर्षक से सम्बन्धित अनेक विषय वस्तुओं पर अपने लेख प्रस्तुत किये। जिसमें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 व्यापार और उद्योग के शोषण से उन लोगो के अधिकारों और हितों को बचाने के लिए बनाया गया था, जो किसी न किसी प्रकार से उपभोक्ता है। जिसमे बताया गया कि आज ग्राहक जमाखोरों काला बजारी मिलावट बिना मानक की वस्तु की बिक्री अधिक दाम गारंटी के बाद सर्विस नही देना हर जगह ठगी कम नापतौल इत्यादि संकटो से घिरा है। ग्राहक आज सरकार पर निर्भर हो गया है। जो लोग गैर कानूनी काम करते है जैसे-जमा खोरी, काला बजारी करने वाले मिलावट खोर इत्यादि को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होता है चूंकि ग्राहक संगठित नही है इसलिए हर जगह ठगा जाता हैं। ग्राहक को जागना होगा और स्वयं का संरक्षण करना होगा।
इस संगोष्ठी में सर्वश्रेष्ठ लेख प्रथम पुरूस्कार सौम्या अरोरा, द्वितीय सर्वश्रेष्ठ लेख पुरूस्कार हर्ष सैनी तथा तृतीय सर्वश्रेष्ठ लेख पुरूस्कार खुशी गर्ग ने प्राप्त किया। भारतीय मानक ब्यूरों के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्य के प्रयासों का उल्लेख किया गया तथा बताया गया कि उपभोक्ता आंदोलन का प्रारम्भ अमेरिका मे रल्प नाडेर द्वारा किया गया था। उन्होनें बताया कि सोने की खरीद करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखा जायें।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने उपभोक्ताओं के संरक्षण और मुद्दो के विषय मे बताया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। लोगो को ग्राहक संरक्षण के विषय मे सूचना के अभाव और उनकों जागरूक करने के विषय में बच्चों का प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को बहुत प्रभावित करते है और निरन्तर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों और समाज में जागरूकता तथा अच्छे सम्बंध स्थापित करने मे बहुत सहायक हैं इसीलिए लगातार ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा प्रो0 पूनम शर्मा ने बच्चों को इस जागरूकता अभियान से जूडने का संदेश दिया और बताया कि ग्राहकों को ठगे जाने की प्रक्रिया का अंत करने का केवल ये ही तरीका हैं। ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों और बाजार में सामान खरीदते समय सतर्क रहें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में व्यापार प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने बच्चों का उत्साहवर्धन और महत्व का वर्णन किया और बताया कि इस कार्यक्रम को बडे ध्यान और जिम्मेदारी से सफल बनायें क्योकि आज के दौर में नकली वस्तुओं का प्रचलन बहुत ज्यादा हैं और इसकों रोकना बहुत जरूरी हैं इस दौरान छात्र बहुत उत्साहित दिखें। इस कार्यक्रम मे मंच का सकुशल संचालन आशिष, हर्ष, राधिका और कनक ने किया।
इस अवसर पर व्यापार प्रबंधन विभाग के प्रवक्तागण पंकज कौशिक, विकास कुमार, हिमांशु वर्मा, अंकुश रावल, सागर शुक्ला, श्रुति धीमान, शिवानी शर्मा, हंंशका जैन, पूजा पाल, निशी ठाकुर, प्राक्षी त्यागी, मुद्रा मित्तल, विशाखा शर्मा, नवेदिता पाण्डेय मौजूद रहे।