सीमा हैदर पांचवीं बार बनेगी मां- बच्चे का नाम भी कर दिया फाइनल

सीमा हैदर पांचवीं बार बनेगी मां- बच्चे का नाम भी कर दिया फाइनल

नोएडा। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ निकलकर नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश के नोएडा में पहुंचकर अपने प्रेमी भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी रचाने वाली सीमा हैदर जल्द ही अगले दिनों मां बनने जा रही है। पांचवें बच्चे की मां बनने वाली सीमा हैदर ने अपने बच्चों के नाम भी तय कर लिए हैं।

बृहस्पतिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से निकलकर भारत पहुंची सीमा हैदर अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ शादी करने के बाद पांचवी मर्तबा मां बनने जा रही है। इस दौरान सीमा हैदर की ओर से अपने होने वाले बच्चों के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। पांचवीं बार मां बनने वाली सीमा का कहना है कि अगर बेटा पैदा होता है तो उसका नाम भगवान कृष्ण के नाम पर रखा जाएगा।

यदि बेटी पैदा होती है तो भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त मीरा के नाम पर बेटी का नामकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से निकलकर अपने चार बच्चों के साथ भारत के नोएडा में आई सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं। अब सीमा हैदर ने अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ शादी कर ली है। सीमा का होने वाला पांचवा बच्चा सचिन से पैदा होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top