युवक को स्टाइलिश बाइक चलाते देख लोगों ने जान की खैर मनाई

मुरादाबाद। फ्लाईओवर के ऊपर बाइक पर फर्राटा भर रहे युवक ने गजब का स्टंट दिखाते हुए अपने दोनों पैर एक तरफ किये और एक हाथ से अपनी बाइक को जिंदगी दांव पर लगाते हुए दौड़ाया। युवक की इस हरकत को देख लोगों को अपनी जान खतरे में पड़ी दिखाई दी।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मुरादाबाद के एक फ्लाईओवर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बुलेट बाइक पर सवार युवक फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा है। अचानक से वह अपने दोनों पांव एक तरफ करते हुए एक हाथ से ही अपनी बाइक को दौड़ाने लगता है।
युवक की इस हरकत को देखकर लोगों को जब अपनी जान खतरे में पड़ी दिखाई दी तो वह युवक की हरकत को लेकर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए जा रहे युवक को जब पीछे से आ रहे किसी कार सवार ने देखा तो उसने युवक की इस जानलेवा हरकत को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि पुलिस कब तक यातायात के नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हुए बाइक दौड़ाने वाले युवक को अपनी गिरफ्त में ले कर हवालात की सैर करा पाती है।