विज्ञान चला गांव के बच्चों की तरफ
मेरठ। स्टार अलफलाह इंटर कॉलेज किठौर के छात्रों द्वारा छोटे बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए आज विज्ञान दिवस पर मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन किया गया।
रविवार को " विज्ञान चला गांव के बच्चों की ओर " के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से स्टार अलफलाह इंटर कॉलेज किठौर के विज्ञान वर्ग के छात्रों असद, सोहेल, शारिब, आशीष, निर्भय शर्मा द्वारा डॉ नुसरत अली के सुपरविजन में मौहल्ला विज्ञान प्रयोगशाला बनाई गई और उसमें विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करने तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से मोबाइल प्रयोगशाला के द्वारा विज्ञान के प्रयोग करके दिखाएं। छात्रों को खाद्य सामग्री में होने वाली मिलावट की पहचान कैसे की जाए के बारे में भी प्रयोगों के माध्यम से समझाया गया।
पढ़ो विज्ञान, सीखो विज्ञान, समझो विज्ञान, बनो वैज्ञानिक, करो नई-नई सोच विकसित, बनाओ कुछ नया। दो चैलेंज दुनिया को और जीतो इस दुनिया को.......